आप इन विभिन्न कारणों से रुद्राभिषेक करा सकते हैं जैसे अपनी कोई मनोकामना पूर्ति हेतु, शिव कृपा की प्राप्ति हेतु, किसी अनचाहे संकट से बचाव हेतु, किसी अकस्मात आए हुए संकट को दूर करने हेतु, रोग-बीमारी में सुधार हेतु,
शनि राहु, चंद्रमा से संबंधित दोषों को दूर करने हेतु, चंद्र ग्रहण, विष दोष, केमुद्राम दोष इत्यादि को दूर करने हेतु जीवन के संघर्ष को कम करने हेतु या फिर भाग्य वृद्धि हेतु रुद्राभिषेक पूजा करा सकते हैं।
वाराणसी में कहीं भी किसी भी घाट पर, किसी शिव मंदिर में, किसी धर्मशाला में या फिर अपने घर पर योग्य एवं अनुभवी पंडित से रुद्राभिषेक पूजा कराने के लिए हमें अभी फोन करें।