नागबाली श्राद्ध पूजा सामान्यतः किसी जानवर, विषैले जीव जन्तु, सर्प इत्यादि के काटने या आघात के कारण असमय मृत्यु होने पर कराई जाती है।
सपने में बार बार सांप को देखना या सर्प दंश देखना या व्यवहारिक जीवन में चलते फिरते सर्प को बार बार देखना या घर में बार बार सर्प निकालना या जीवन
काल में खुद के द्वारा या अपने जीवित परजनों द्वारा या पूर्वजों द्वारा सर्प की हत्या करना इस कारण भी सर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए नागबली की पूजा कराई जाती है।
पितृ दोष निवारण हेतु भी नागबलि पूजा कराई जाती है।
ज्यादातर नारायणबाली पूजा के साथ ही नागबली पूजा भी कराई जाती है।
नोट -
वाराणसी में कहीं भी विभिन्न घाटों पर नागबली पूजा कराई जाती है।
वाराणसी में कहीं भी अपने मृत परिजनों का या अपने पितरों का या पूर्वजों का अंत्येष्टि श्राद्ध, दशकर्म श्राद्ध, वर्षी श्राद्ध, पिंड दान,
पितृ दोष पूजा, नारायणबली पूजा नागबाली पूजा एवं त्रिपिंडी पूजा कराने के लिए हमे अभी फोन करें।
हमें इस काम में 26 वर्षों का अनुभव प्राप्त है।